भरतपुर में गोली लगने से आरएसी जवान की मौत, हैड कॉन्स्टेबल के सिर के आर-पार हुई बुलेट
भरतपुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के मथुरा गेट इलाके में 7वीं आरएसी यूनिट में तैनात हैड कॉन्स्टेबल के सिर के आर-पार गोली हो गई। जवान को आरबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान ने सुसाइड किया या फिर बंदूक साफ करते समय गोली चली, इसको लेकर स्थिति साफ नहीं है।
हैड कॉन्स्टेबल दिगंबर सिंह (35) आरएसी में मालखाना इंचार्ज थे। गोली पिस्टल से चली है। दिगंबर भरतपुर के सिनसिनी गांव के रहने वाले थे। वे भरतपुर शहर के सुभाष नगर इलाके में परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी, दो जुड़वां बेटा-बेटी हैं। जवान के पिता विजेंद्र सिंह भरतपुर में पुलिस सब इंस्पेक्टर पद से रिटायर्ड हैं। दिगंबर उनका इकलौता बेटा था। जवान की शादी 2013 में हुई थी। डीएसपी पंकज यादव ने बताया कि आरएसी के जवान दिगंबर के बारे में दोपहर में सूचना मिली कि गोली लगने से उनकी मौत हो गई। क्या वजह है इसकी जांच करेंगे। स्पेशल टीम को स्पॉट पर भेजा है। मामले की जांच की जाएगी। घटना आरएसी सर्विस बटालियन परिसर के अंदर ही हुई है।
आरएसी बटालियन के डिप्टी कमांडर सुभाष मिश्रा ने बताया कि आरएसी बटालियन में 16 अक्टूबर को प्रैक्टिस फायरिंग होनी है। इसके लिए मालखाना (हथियार खाना) में सफाई और छंटनी का काम चल रहा है। दिगंबर सिंह खुद मालखाना इंचार्ज भी थे। वहां छंटनी के काम के दौरान कॉन्स्टेबल प्रमोद ने गोली चलने की आवाज सुनी। वह मौके पर पहुंचे। घायल दिगंबर को हॉस्पिटल ले गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।