275 श्वानों को लगाए गए एंटीरेबीज के टीके

275 श्वानों को लगाए गए एंटीरेबीज के टीके
WhatsApp Channel Join Now
275 श्वानों को लगाए गए एंटीरेबीज के टीके


जयपुर, 10 जून (हि.स.)। पशु कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत वल्र्ड संगठन, एनिमल वैल्फेयर बोर्ड ऑफ इंडिया, जयपुर जिला पशु कू्ररता निवारण समिति तथा पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एंटीरेबीज टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें राज्य पशु कल्याण बोर्ड के सदस्य मनीष सक्सेना ने बताया कि अभियान के तहत शहर को 2030 तक रेबीज मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

अभियान के अन्तर्गत जयपुर उत्तर, नाहरी का नाका, हीरापुरा, भांकरोटा, झोटवाड़ा, हरमाडा, सांगानेर, पुरानी बस्ती, जयपुरा तथा सिरसी स्थित राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों में श्वानों के लिए नि:शुल्क एंटीरेबीज टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया । 275 श्वानो का एंटीरेबीज टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही कृमिनाशक एवं कैल्शियम का घोल पिलाया गया एवं श्वानों की स्वास्थ्य जांच भी की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story