नेट थिएट पर राग सितार: सितार की तान पर सर्द हवाओं ने बदली मौसम की रंगत

नेट थिएट पर राग सितार: सितार की तान पर सर्द हवाओं ने बदली मौसम की रंगत
WhatsApp Channel Join Now
नेट थिएट पर राग सितार: सितार की तान पर सर्द हवाओं ने बदली मौसम की रंगत


जयपुर , 6 जनवरी (हि.स.)। नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रंखला में आज युवा कलाकार नसरुद्दीन खान ने सितार पर अपनी उंगलियों का ऐसा जादू चलाया कि दर्शकों को ठंड के मौसम में गर्मी का एहसास कराया।

नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया की कलाकार नसरुद्दीन ने सितार पर राग यमन में जोड़ आलाप और झाला बजाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस के बाद उन्होंने एक बहुत ही लोकप्रिय प. नीलाद्री कुमार की धुन बजाकर शाम को सुरीला बना दिया। सर्द मौसम में सितार सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

इनके साथ तबले पर युवा तबला वादक नरेंद्र सिंह एवं सोहेल वारसी ने अपनी संगत से कार्यक्रम को सफल बनाया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story