पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स का मौन प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम साैंपे ज्ञापन
बीकानेर, 22 दिसंबर (हि.स.)। अजमेर जिले में बीते दिनाें पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता के साथ वकीलों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना के विरोध प्रदर्शन में राज्यव्यापी विरोध का समर्थन करते हुए बीकानेर संभाग के पीडब्ल्यूडी अभियंताओं ने संभाग कार्यालय से लेकर कलेक्टर तक मौन मार्च किया।
मार्च में सौ से अधिक अभियंता कर्मचारी संवेदक शामिल थे। संभाग कार्यालय से सभी अभियंता कर्मचारी संवेदक मौन जुलूस लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, वहां कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन साैंपा। सभी अभियंताओं व कर्मचारी संवेदकों की मांग है कि पुलिस की मौजूदगी में ड्यूटी पर कार्यरत अधिशासी अभियंता पर वकीलों द्वारा अमर्यादित कार्रवाई की गई, उनके साथ मारपीट की गई जो की नियम विरुद्ध है। ज्ञापन में मांग की गई कि संबंधित वकील एवं अन्य जो इस घटना में शामिल थे उनके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई कर लोक सेवकों की सुरक्षा के प्रति संदेश दिया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

