श्री पूनरासर धाम में होगा भगवान श्री राम का राज्याभिषेक एवं रामभक्त हनुमान का महारुद्राभिषेक का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
श्री पूनरासर धाम में होगा भगवान श्री राम का राज्याभिषेक एवं रामभक्त हनुमान का महारुद्राभिषेक का आयोजन


बीकानेर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। श्री राम भक्त हनुमान सेवा समिति द्वारा 12 अक्टूबर, दशहरे (विजयादशमी) पर श्रीपूनरासर धाम में राम का राज्याभिषेक एवं रामभक्त पूनरासर हनुमान का महारुद्राभिषेक, हवन, महाज्योत एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा।

श्रीराम भक्त हनुमान सेवा समिति के बंशीलाल व्यास (लालजी) ने बताया कि पण्डित नथमल पुरोहित के सानिध्य में शनिवार काे दशहरे के अवसर पर पूनरासर धाम में राम भक्त हनुमान का रूद्राभिषेक एव महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा। यात्रा के लिए 11 अक्टूबर 2024 सांय 7 बजे से बसों की रवानगी शिव प्लाजा, पुराने बस स्टेण्ड से श्री पूनरासर धाम के लिए होगी।

कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत उपस्थित रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story