पंजाबी समाज सेवा समिति ने संत पर किए गए हमले की घटना का पर्दाफाश करने की मांग
बारां, 20 मार्च (हि.स.)। पंजाबी समाज सेवा समिति ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर गत दिनों मेलखेड़ी रोड स्थित काठिया बाबा आश्रम के संत पर किए गए हमले के आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश करने की मांग की है।
ज्ञापन में संरक्षक पदम पिपलानी, पूर्व अध्यक्ष महेश अदलक्खा, अध्यक्ष महेंद्र पिपलानी, सचिव मुकेश कुमरा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र डंग, समीर गेरा, आशीष कुमरा, वार्ड पार्षद विजय पिपलानी व रितेश कोहली ने बताया कि 5 को काठिया बाबा आश्रम में दो संत ईश्वर आराधना के साथ-साथ गोवंश की सेवा करते हुए अपना जीवन शांतिपूर्ण तरीके व्यतीत कर रहे थे। लेकिन 5 मार्च को अज्ञात बदमाशों ने संत परमानंद पर हमला कर दिया। इस घटना से ऐसा प्रतीत होने लगा है कि संत, मंदिर और नारी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में आमजन को क्या होगा। समाज की ओर से इस घटना की कड़ी निंदा की गई है। साथ ही आरोपियों फिर से गिरफ्तार कर घटना की तह तक जाना चाहिए तथा साजिशकर्ता कड़ी सजा दी जानी चाहिए। अपराधी हो या उसका उसका सहायक किसी को भी नहीं छोड़ा जाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।