गाढ़वाला स्टेशन पर अतिरिक्त रेल लाइन बनने से ट्रेनों की समयपालना में हुआ सुधार
बीकानेर, 31 मई (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के रतनगढ़-बीकानेर रेल खंड पर गाढ़वाला स्टेशन पर तीसरी रनिंग लाइन का प्रावधान किया गया है। इससे ट्रेनों की क्रॉसिंग में होने वाले देरी को कम किया जा सका है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल कि सीनियर डीसीएम महेश कुमार जेवलिया के अनुसार पहले गाढ़वाला स्टेशन दो लाइनों का स्टेशन था। जहां ट्रेनों की क्रॉसिंग के दौरान एक ट्रेन को स्टेशन के बाहर रोकना पड़ता था जिसके परिणामस्वरूप ट्रेनों को अतिरिक्त देरी का सामना करना पड़ता था। गाढ़वाला स्टेशन पर तीसरी रनिंग लाइन के प्रावधान के बाद एक साथ दो- दो ट्रेनों की आवाजाही हो पा रही है। इससे न केवल ट्रेनों की समयपालना में सुधार हुआ है बल्कि ट्रेनों की संरक्षा भी सुनिश्चित हुई है। गाढ़वाला में अतिरिक्त लाइन के प्रावधान के बाद सेक्शन की लाइन क्षमता में भी सुधार हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।