हमारी जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा पूरे देश में हो रही : गहलोत
अजमेर, 4 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की आज पूरे देश में चर्चा हो रही है। सरकार रिपीट होने पर प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए हमने जो सात गारंटियां दी हैं उन्हें लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गौसेवा के क्षेत्र में कांग्रेस सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है। पिछली सरकारों द्वारा दिए गए अनुदान से कहीं अधिक अनुदान गायों के लिए हमारी सरकार ने दिया है।
गहलोत शनिवार को अजमेर के किशनगढ़ में कांग्रेस गारंटी संवाद के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किशनगढ़ से मेरा विशेष लगाव है। केन्द्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए किशनगढ का चुनाव मेरा ही निर्णय था। यहां के मार्बल व्यवसायियों ने मुझसे हवाई सेवा से किशनगढ़ को जोड़ने की मांग मुझसे की थी। आज यहां हवाई अड्डा संचालित है। इस क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समस्या को बीसलपुर का पानी लाकर दूर किया गया। बीजेपी ने प्रदेश में सात सांसदों को चुनाव में उतारा है। इससे साफ पता चलता है कि उनके पास उम्मीदवारों की कमी है। गहलोत ने कहा कि जनता का पैसा जनहित में लगाना हमारा ध्येय है।
गहलोत ने कहा कि विपक्ष केवल गौसेवा की बातें करता है जबकि हमने सच्चे अर्थाें में गौसेवा की है। जहां बीजेपी सरकार ने हमारी रिफाइनरी, जयपुर मेट्रो, केदारनाथ-बद्रीनाथ में मृतक तीर्थयात्रियों के परिवारजनों को मिली नौकरी आदि निर्णय रोक दिए थे। वहीं हमने सकारात्मक राजनीति करते हुए ईआरसीपी को बंद करने की बजाय आगे बढ़ाया। ईआरसीपी के लिए 14 हजार करोड़ का बजट हम आवंटित कर चुके हैं। गहलोत ने कहा कि हमारी जनकल्याणकारी योजनाओं से आज प्रदेश का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो रहा है। इस दौरान राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, किशनगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी विकास चौधरी, पुष्कर से कांग्रेस प्रत्याशी नसीम अख्तर इंसाफ सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।