जानवर सामने आया तो लोक-परिवहन बस पलटी, दो की मौत, 27 घायल

जानवर सामने आया तो लोक-परिवहन बस पलटी, दो की मौत, 27 घायल
WhatsApp Channel Join Now
जानवर सामने आया तो लोक-परिवहन बस पलटी, दो की मौत, 27 घायल


प्रतापगढ़, 29 जून (हि.स.)। जिले के धरियावद में शनिवार दोपहर यात्रियों से भरी लोक परिवहन बस पलट गई। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई। कुल 27 यात्री घायल हुए। इनमें से सात को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। लोगों का कहना है कि जंगली जानवर अचानक सड़क पर आ गया। इसके बाद बस बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई।

बस उदयपुर से प्रतापगढ़ जा रही थी। धरियावद थाना इलाके के बांसी घाटे इलाके में हादसा हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ड्राइवर बस को नियंत्रित नहीं कर पाया। बस पलटी तो कुछ लोग नीचे दब गए। इस हादसे में उदयपुर जिले के नयाखेरा थाना के रहने वाले काऊ मीना (20) पुत्र मालू मीना और प्रतापगढ़ जिले के पारेल थाना के रहने वाले जीवन बहादुर सिंह (55) पुत्र केशर सिंह राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। इनके शवों को बड़ी सादड़ी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बस को उठाने के लिए प्रशासन को जेसीबी और क्रेन मौके पर बुलानी पड़ी। मशक्कत के बाद बस को सीधा किया गया। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए घायल यात्रियों का रेस्क्यू किया जा सका। बस का ड्राइवर बड़ी सादड़ी हॉस्पिटल में भर्ती है। कंडक्टर भी घायल है। बताया जा रहा है कि बस सीता माता अभयारण्य एरिया के जंगल से गुजर रही थी। इस दौरान जंगली जानवर के अचानक सामने आने से हादसा हो गया।

धरियावद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र कुमार बगड़िया ने बताया कि प्रशासन से हादसे की सूचना मिली थी। मेडिकल विभाग को अलर्ट किया गया। सभी स्टाफ को तुरंत हॉस्पिटल बुलाया। एंबुलेंस भेज कर 27 मरीजों को धरियावद हॉस्पिटल लाया गया। सभी का प्राथमिक उपचार किया। सात मरीजों की हडि्डयों में फ्रैक्टर थे। इनमें से कुछ ज्यादा बीमार हैं। 20 मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि सात मरीजों को रेफर कर दिया। इनमें से पांच को उदयपुर और दो को प्रतापगढ़ भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story