देवली में बैंसला के समर्थन में जनसभा कर ईरानी ने कहा- कांग्रेस के शासन में बेटियां सुरक्षित नहीं

देवली में बैंसला के समर्थन में जनसभा कर ईरानी ने कहा- कांग्रेस के शासन में बेटियां सुरक्षित नहीं
WhatsApp Channel Join Now
देवली में बैंसला के समर्थन में जनसभा कर ईरानी ने कहा- कांग्रेस के शासन में बेटियां सुरक्षित नहीं


टोंक, 16 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा रद्द होने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने टोंक के देवली में जनसभा की। देवली उनियारा से भाजपा प्रत्याशी विजय बैंसला के समर्थन में आमजन को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि हम शेर की पार्टी के कार्यकर्ता हैं, डरेंगे नहीं।

उन्होंने देवली के अटल उद्यान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भीलवाड़ा में बच्ची से दुष्कर्म होता है, बलात्कार होता है। उसके टुकड़े-टुकड़े किए जाते हैं, उसे भट्टी में फेंक दिया जाता है। उसका एक हाथ बाहर रह जाता है। उस बेटी के परिवार के दुख की कल्पना कीजिए। बेटी की पहचान भी कैसे करें। वो कौन मां है जिसका दिल नहीं दहलता कि बेटी चौखट लांघे तो शाम को सम्मान से नहीं घर लौटेगी या नहीं। कांग्रेस के शासन में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। स्मृति ने कहा कि आदिवासी बेटियों को निर्वस्त्र कर घुमाया जाता है, कांग्रेस सरकार पर लानत है, चुप्पी साधकर बैठ जाते हैं। इस प्रदेश में मुख्य शहर में एक शिक्षिका जो मां सरस्वती का वरदात बच्चों को देती है, दिन के उजाले में जिंदा जला दिया जाता है। बुजुर्ग माता को पेड़ से बांधकर कोड़ों से मारा जाता है। राजस्थान में महिलाओं पर ये अत्याचार हुए हैं।

उन्होंने कहा कि वर्दी पहनकर पुलिसकर्मी बेटी का बलात्कार करने लगे हैं। क्या ऐसे में बहु-बेटियां सुरक्षित रह सकती हैं। ये चुनाव बहू-बेटियों के सम्मान का है। जो बुरी नजर डाले उनकी आंख निकाल लें। इस बात पर विधानसभा में चर्चा होती है। कांग्रेस नेता कहते हैं ये मर्दों का प्रदेश है। सीएम गहलोत से पूछना चाहती हूं कौन नामर्द है तुम्हारी पार्टी में जो बेटी के बलात्कार पर आक्रोशित नहीं होता, महिला को जिंदा जलता देख खून नहीं खौलता।

केंद्रीय मंत्री ईरानी दोपहर करीब एक बजे टोंक के देवली पहुंचीं। जहां सभा को संबोधित करने के बाद राजसमंद के चारभुजा व देवगढ़ में सभा करेंगी। इस दौरान वे चारभुजानाथ के दर्शन भी करेंगी। उनके साथ भाजपा प्रत्याशी विजय बैंसला और सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया भी मंंच पर रहे। मंच पर जिला प्रमुख सरोज बंसल, भाजपा प्रत्याशी विजय बैंसला, सांसद रमेश विधुड़ी, जम्मू कश्मीर रामनगर विधायक रणवीर सिंह, पालिकाध्यक्ष रेखा जैन मंच पर मौजूद हैं। केंद्रीय स्मृति ईरानी ने मंच पर पहुंचने के साथ ही कांग्रेस जिला परिषद सदस्य सतेंद्र वर्मा, बसपा नेता सुरेश चंद्र तिवाड़ी और निर्दलीय पार्षद प्रताप विश्वास को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर भाजपा जॉइन कराई।

सांसद रमेश विधुड़ी ने ने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार, माता-बहनों पर अत्याचार हो रहा है। गहलोत के कारण लोगों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। यहां चेयरमैन और विधायकों द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है, ऐसा पैसा लोगों के हित में लगना चाहिए और ऐसे लोग जेल में जाने चाहिए। राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनेगी। एक महीने बाद भ्रष्टाचारियों की लाइन जेल में लग जाएगी। इससे पहले ईरानी का हेलीकॉप्टर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल स्थित परिसर में उतरा। जहां से काफिला सीआईएसएफ लिंक रोड, पीर बाबा व गौरव मेडिकल (आयुर्वेदिक) से होते हुए सभा स्थल अटल उद्यान पहुंचा।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story