अडानी को बचाने व राहुल गांधी को बदनाम करने का षड्यंत्र जनता देख रही है: तिवारी



जयपुर, 19 मार्च (हि.स.)। देश की संसद की कार्यवाही के नहीं चलने के पीछे भाजपा की ओछी व घटिया राजनीति है। अपनी काली करतूतों को छिपाने, अडानी का मुद्दा सामने ना आए इसके लिए यह सब हो रहा है। यह गंभीर आरोप लगाया महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने।

यहां आए वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपालदादा ने एक विशेष भेंटवार्ता में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में देश की बदनामी जैसे विषय को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा। वह बोले मोदी, शाह और अडानी के कथित घपलों को छिपाने, उस पर बात नहीं करने व जेपीसी कमेटी नियुक्त नहीं करने सहित कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ गंदी साजिशें रची जा रही है। वर्ष 2014 एवं 2019 के चुनाव में यदि पहले नंबर पर बीजेपी चुनी गई है तो दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी ही रही है। विपक्षी दल में जिस पार्टी को जनता ने दूसरे स्थान पर रखा है उसकी भी बात लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए सुनना चाहिए।

पुणे महानगर पालिका के पूर्व काउंसलर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपालदादा तिवारी ने कहा कि भाजपा को 31 फ़ीसदी वोट देने वाली जनता ने 20 फ़ीसदी मतदान कांग्रेस के पक्ष में भी किया है। उन्होंने बताया कि देश की जनता सब कुछ देख रही है, लोकसभा में जिस प्रकार ओछी व घटिया राजनीति की जा रही है यह कतई स्वीकार्य नहीं की जा सकती, इसके लिए भी पार्टी ने हनन प्रस्ताव पेश किया है। जो लोग उत्तरदायी नहीं है जवाबदेही को नहीं समझते हैं ऐसे लोगों को जनता भविष्य में करारा जवाब देगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story