अल्ट्राटेक सीमेंट के चौथे लाइन विस्तार को लेकर हुई जनसुनवाई, केसरपुरा गांव को विस्थापित करने की उठी मांग

WhatsApp Channel Join Now
अल्ट्राटेक सीमेंट के चौथे लाइन विस्तार को लेकर हुई जनसुनवाई, केसरपुरा गांव को विस्थापित करने की उठी मांग


चित्तौड़गढ़, 29 अगस्त (हि.स.)। चित्तौड़गढ़ के शंभूपुरा क्षेत्र में संचालित हो रही अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में चौथी लाइन के विस्तार लिए गुरुवार को शंभूपुरा विद्यालय के खेल मैदान पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जनसुनवाई हुई। इसमें कई मुद्दे उठे लेकिन मुख्य रूप से ग्रामीणों ने फैक्ट्री के समीप केसरपुरा गांव को अन्यत्र विस्थापित करने की मांग प्रमुखता से उठाई। इसके साथ ही सीएसआर फंड से क्षेत्र के गांवों में और अधिक विकास करने की मांग की। इसके साथ ही विस्तार को लेकर सभी की एक ही मांग थी कि प्लांट का विस्तार हो लेकिन क्षेत्र का भी विकास साथ-साथ होना चाहिए।

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ के शंभूपुरा क्षेत्र में संचालित हो रहे अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के एकीकृत संयत्र का चौथा विस्तार होना है। इसको लेकर पर्यावरण प्रदूषण मंडल की जन सुनवाई शंभूपुरा विद्यालय के खेल मैदान पर हुई। इसमें आस पास के एक दर्जन गांवों के लोग पहुंचे। यहां अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी बीनु देवल, प्रदूषण मंडल के अधिकारियों की उपस्थिति में जनसुनवाई शुरू हुई। इस दौरान उपस्थित ग्रामवासियों ने अपने-अपने गांवों की समस्याएं प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखी। इसमें प्रमुख रूप से प्लांट के कुछ ही दूर केसरपुरा गांव के लोगों ने फैक्ट्री के कारण उन्हें हो रही विभिन्न परेशानियों से अवगत कराया। ग्रामीणो का कहना था कि फैक्ट्री से लोग पीड़ित है। प्लांट पास में होने का नुकसान उन्हें उठाना पड़ रहा है। उनके जन जीवन पर खड़ा असर पड़ रहा है। लोग बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं तो आर्थिक नुकसान भी उठा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि इस गांव के सभी लोगों को उचित मुआवजा देकर अन्य जगहों पर विस्थापित किया जाए। वहीं अन्य ग्रामीणों का कहना था कि आदित्य सीमेंट प्लांट के चौथे विस्तार होना चाहिए। इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन फैक्ट्री के आस-पास जो पांच गांव बसे हुए हैं उनमें फैक्ट्री के सीएसआर फंड का पैसा लगा कर विकास करवाना भी फैक्ट्री प्रबंधन की प्राथमिकताओं में शामिल होना चाहिए। सीएसआर मद से आस-पास के गांव में पेयजल, सड़क, विद्यालय के साथ अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाना चाहिए। कुछ ग्रामवासियों ने साल में दो बार जनसुनवाई आयोजित करवाने के लिए भी मांग की। इससे कि आसपास के गांवों कि समस्याओं का समाधान समय पर हो सके। इस दौरान शंभूपुरा सरपंच अजय चौधरी, कैलाश गुर्जर सामरी, राजू अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

सामान्य दिनों में बात नहीं करते फैक्ट्री के अधिकारी

जनसुनवाई के दौरान कुछ गांववासियों ने आदित्य सीमेंट फैक्ट्री प्रशासन के अधिकारियों पर मनमानी करने के आरोप भी लगाया। उनका कहना था कि जब भी फैक्ट्री के आस-पास बसे गांवों के लिए जनहित के कार्य करने की बात आती है तो फैक्ट्री के अधिकारी उनसे मिलना तो दूर बात करना भी पसंद नहीं करते हैं। इससे गांवों में विकास पर ध्यान नहीं जाता। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें फैक्ट्री के नए प्लांट से किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है लेकिन आसपास के गांव के निवासियों को उनकी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना भी आदित्य सीमेंट फैक्ट्री की जिम्मेदारी है।

वर्जन....

गुरुवार को शंभूपुरा क्षेत्र में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के विस्तार करने के जनसुनवाई का आयोजन किया गया है। इसमें प्रमुख रूप से गांवों के विकास के मुद्दे निकल कर सामने आए हैं। केसपरपुरा गांव को विस्थापित करने की मांग प्रमुख रही है। इस पर कमेटी की ओर से नियमानुसार रिपोर्ट बना कर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।

राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर, चित्तौड़गढ़

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story