भाजपा प्रदेश कार्यालय में आमजन के लिए जनसुनवाई 13 जून से होगी शुरू
जयपुर, 12 जून (हि.स.)। भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर 13 जून से आमजन की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए जनसुनवाई शुरू की जाएगी।
भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि यह जनसुनवाई प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक भाजपा प्रदेश मुख्यालय में की जाएगी। इस दौरान प्रतिदिन भाजपा प्रदेश पदाधिकारी भाजपा प्रदेश कार्यालय पर मौजूद रहकर आमजन से प्राप्त शिकायतों का संबधित विभाग और सरकार के स्तर पर समाधान करेंगे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार जनता की सरकार है। प्रदेश की जनता में यह संदेश है कि आमजन की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद बेहद गंभीर हैं, इसलिए प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही उन्होंने तुरंत सभी विभागों की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर देश की जनता ने भरोसा किया और तीसरी बार उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनने का अवसर दिया। शपथ ग्रहण के साथ ही केंद्र की राजग सरकार बिना देर किये एक गति और अंत्योदय का भाव लेकर जनता की सेवा में जुट चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।