पीटीईटी परीक्षा रविवार को , जोधपुर में 75 केंद्र बनाए
जोधपुर, 08 जून (हि.स.)। प्रदेश के करीब 1400 बीएड कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड व बीए बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्री-टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (पीटीईटी)-2024 परीक्षा रविवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी। जोधपुर में 75 परीक्षा केंद्रों पर 29 हजार 792 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिले के अभ्यर्थी अपने ही जिले में परीक्षा देंगे। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा इसका आयोजन कर रहा है।
पीटीईटी के राज्य स्तरीय समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि जोधपुर में परीक्षा समन्वयक राजकीय महाविद्यालय जोधपुर के प्राचार्य डॉ. रिछपाल सिंह को बनाया गया है। एक घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया जाएगा। चुनिंदा परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश के बाद परीक्षा कक्षों में सभी परीक्षार्थियों की जांच बायो-मेट्रिक मशीनों से की जाएगी। चेहरे एवं अंगूठे के निशान का मिलान किया जाएगा, जिससे कोई भी परीक्षार्थी किसी दूसरे की जगह परीक्षा नहीं दे सके। प्रश्नपत्र में दिए गए सवालों में अगर कोई भ्रम या शंका की स्थिति पैदा होती है तो हिन्दी में छपा सवाल का वर्जन ही मान्य होगा। परीक्षा में नेगटिव मार्किंग नहीं है। परीक्षार्थी, परीक्षा के बाद उत्तर पत्रक की कार्बन कॉपी एवं प्रश्न पत्र साथ ले जा सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।