लम्बित राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाना प्राथमिकता: राजस्व मंत्री
जयपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हेमन्त मीणा ने मंगलवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में पूजा अर्चना के बाद विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उपस्थित परिजनों एवं विभागीय अधिकारियों ने उन्हें कार्यभार ग्रहण की बधाई दी। मंत्री मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प अनुरूप ही प्रदेश के आमजन को सुशासन के जरिये योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
राजस्व मंत्री ने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ जल्द बैठक कर महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की जायेगी व राजस्व के लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाना ही प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।