मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता : सिंह

मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता : सिंह
WhatsApp Channel Join Now
मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता : सिंह


धौलपुर , 3 जून (हि.स.)। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. विजय सिंह ने सोमवार को मातृ एवं शिशु स्वास्थय संस्थान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से संवाद कर चिकित्सा सुविधा का जायजा लिया तथा कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गर्मी के मौसम में बीमारियों के प्रसार तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थय संस्थान में सुविधाओं की पडताल के लिए डा. सिंह दोपहर संस्थान पंहुचे।

डा. सिंह ने बाल सघन चिकित्सा इकाई तथा बच्चों के वार्ड का दौरा कर चिकित्सा सुविधा का जायजा लिया। इस दौरान डा. सिंह ने कार्मिकों से कहा कि जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। गर्मी के मौसम में जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में बढोतरी होने के बाद भी चिकित्सा कार्मिकों द्वारा पूरे समर्पण के साथ में कार्य किया जा रहा है,जो सराहनीय है। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि धौलपुर जिला अस्पताल में तीन सौ बेड स्वीकृत हैं। कुछ दिन पूर्व सरकार ने जिला अस्पताल को चार सौ बेड में क्रमोन्नत कर दिया। लेकिन कार्मिक तथा संसाधनों की उपलब्धता अभी तक नहीं हो सकी है। डा. सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में मरीजों के भार तथा संख्या को देखते हुए 538 बेड लगा रखे हैं। गर्मी के मौसम में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या करीब सात सौ तक पंहुच चुकी है। ऐसे में कई बार एक ही बेड पर दो दो मरीजों तथा बेंच पर भी उपचार दिया गया है। लेकिन सीमित संसाधनों के बावजूद जिला अस्पताल पंहुचे सभी मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। इस कार्य में जिला अस्पताल के चिकित्सकों तथा नर्सिगं स्टाफ का समर्पण एवं सेवा भाव सराहनीय है। डा. सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल के नवीन भवन में स्थानान्तरण होने के बाद में नवीन भवन में चिकित्सा सेवा सुचारू की गई है। लेकिन अभी भी कार्मिक तथा संसाधनों की कमीं है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद में जिला अस्पताल में कार्मिक तथा संसाधनों के हिसाब से सुविधाओं में बढोतरी की जाएगी।

बताते चलें कि गर्मी के मौसम में तापमान में बढोतरी होने के साथ ही जिला अस्पताल में हाउस फुल के हालात बने हुए हैं। लेकिन जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा सभी उपाय करके अस्पताल पहुंचे सभी मरीजों को उपचार दिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story