पूर्व सैनिकों का विरोध प्रदर्शन, सैनिक कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष सैनिक वर्ग से बनाने की मांग
दौसा, 21 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में सैनिक कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष सैनिक वर्ग से बनाने की मांग को लेकर गुरूवार को पूर्व सैनिक दौसा कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक पर जुटे। जहां प्रदेश गौरव सेनानी संगठन के जिलाध्यक्ष कैप्टन गोपाल लाल डोई व जिला संरक्षक सूबेदार मेजर कंचनलाल नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एडीएम सुमित्रा पारीक को ज्ञापन सौंपा। पूर्व सैनिकों ने ज्ञापन में बताया कि अभी तक सैनिक कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष पूर्व सैनिकों को बनाया जाता रहा है, जो सैनिकों के हितों को समझता है। क्योंकि इस वक्त पूरे प्रदेश में तीन लाख 62 हजार पूर्व सैनिक तथा एक लाख से ज्यादा सैनिक वीरांगनाएं हैं। वहीं दौसा जिले में भी बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, शहीद परिवार तथा वीरांगनाएं हैं।
जिला प्रवक्ता हवलदार कृपाशंकर दुब्बी ने बताया कि प्रेम सिंह बाजोर को राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिक सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर संपूर्ण प्रदेश के पूर्व सैनिक और सेवारत सैनिक परिवारों में रोष व्याप्त है। क्योंकि पूर्व सैनिक परिवार परंपरागत रूप से भाजपा के वोटर रहे हैं और सेना में राजस्थान के सैनिकों का हमेशा ही अहम योगदान रहा है। लेकिन सरकार जब राजनीतिक नियुक्तियां करती है तब उसे पूर्व सैनिक याद नहीं आते। सोल्जर बोर्ड का अध्यक्ष किसी गैर सैनिक को बना दिया जाता हैं। ऐसे में पूर्व सैनिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सैनिक कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष सैनिकों में से ही बनाया जाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / चरण /ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।