शिक्षा मंत्री के खिलाफ आदिवासियों का विरोध प्रदर्शन, डीएनए टेस्ट के लिए भेजे ब्लड सेम्पल
झालावाड़, 25 जून(हि.स.)। जिले के असनावर कस्बे में मंगलवार को आदिवासी समाज ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के डीएनए टेस्ट करवाने वाले बयान के विरोध में प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च निकाला और एसडीएम कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद शिक्षा मंत्री के इस्तीफे के मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए।
इस दौरान यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेमीचंद मीना की अगुवाई में मौजूद कार्यकर्ताओं ने आदिवासियों के डीएनए जांच के लिए सैंपल दिए। इस दौरान मीना ने भाजपा सरकार के मंत्रियों की ओर से की जा रही बयानबाजी पर कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही असनावर क्षेत्र में लगातार की जा रही बिजली कटौती पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर बिजली विभाग ने समय रहते बिजली कटौती पर अंकुश नहीं लगाया तो जिला स्तर पर कांग्रेस की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा, इसकी तैयारी की जा रही है। इस दौरान आदिवासी नेता रामगोपाल सांखला, राजेश दलोदिया, पूर्व सरपंच कन्हैया लाल भील, रामकिशन भील आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।
हिंदुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।