पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन


जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। पीपल्स ग्रीन पार्टी की ओर से बुधवार को पेट्रोल - डीजल को जीएसटी के दायरे में लाकर आम जनता को राहत देने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ शहीद स्मारक पर धरना दिया।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट कपिल ने बताया कि हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री ने पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने का वादा राजस्थान की आम जनता से किया था। किंतु सरकार बन जाने के एक माह बाद भी आम जनता को कोई राहत नहीं दी जा रही। जब की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत लगातार गिर रही है। इस का एक मात्र समाधान पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना ही है । किंतु केंद्र सरकार का मकसद आम जनता को राहत प्रदान करना नहीं है। इस दौरान डॉ.तन्मय,इंजी.गौरव,पण्डित मुकेश, जीतेन्द्र योगी कमरूदीन अली आदि पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story