बीकानेर पूर्व सीट पर रांका को टिकट नहीं देने का विरोध, हजारों समर्थकों ने निकाला पैदल मार्च

WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर पूर्व सीट पर रांका को टिकट नहीं देने का विरोध, हजारों समर्थकों ने निकाला पैदल मार्च


बीकानेर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। बीकानेर पूर्व सीट पर भाजपा नेता महावीर रांका को टिकट नहीं देने का विरोध अब और तेज हो चला है। भाजपा के लिए यहां मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार तीन बार से जीतीं बीकानेर पूर्व सीट पर सिद्धीकुमारी को चौथी बार टिकट दोहराना इस बार बड़े असंतोष का कारण बन चुका है। रांका ने इस निर्णय पर पुनर्विचार की मांग करते हुए हजारों समर्थकों के साथ पैदल मार्च निकाला। बुधवार सांय जूनागढ़ से निकला पैदल मार्च शार्दूल सिंह सर्किल, महात्मा गांधी रोड़ होते हुए कोटगेट तक निकला।

रांका ने कहा कि भाजपा को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। अन्यथा कार्यकर्ता कहेंगे वही करुंगा।

उधर इसी तरह टिकट के दूसरे प्रबल दावेदार एवं भाजपा के प्रदेश पैनलिस्ट सुरेन्द्रसिंह शेखावत ने कार्यकर्ताओं-समर्थकों से कहा है, दो-तीन दिन में निर्णय लेंगे। वही बात मानूंगा जो सभी कार्यकर्ता-समर्थक कहेंगे। शेखावत ने कहा, बीकानेर के आम आदमी के हक-हकूम, जरूरत, शोषित और वंचित के लिए जिस तरह पहले खड़े रहे हैं वैसे भी आगे भी रहेंगे। जो भी करेंगे वह सब मिलकर करेंगे। जब जरूरत पड़े साथ रहेंगे, हौसला बढ़ाते रहेंगे। जो सबसे बेहतर निर्णय होगा मिलकर लेंगे। एक बार निर्णय लेने के बाद उस पर दृढ़ता के साथ टिके रहेंगे। लगभग 24 मिनट के अपने फेसबुक लाइव में शेखावत ने कई मुद्दों को छुआ। हाईकमान से लेकर कार्यकर्ताओं-समर्थकों तक से मिले समर्थन और प्रोत्साहन के लिए आभार माना।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story