रामगढ़ में सुखवंत सिंह को टिकट देने का विरोध, पांच मंडल अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा
अलवर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। रामगढ़ विधानसभा सीट पर सुखवंत सिंह को उम्मीदवार बनाने का विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे जय आहूजा ने विरोध किया है। जय आहूजा के समर्थकों ने रविवार को बैठक बुलाई।
बैठक के बाद जय आहूजा ने बताया कि 22 अक्टूबर को महापंचायत बुलाई गई है। जिसमें आगे का निर्णय किया जाएगा।
जय आहूजा ने कहा कि भाजपा ने रामगढ़ से आजाद समाज पार्टी से चुनाव लड़े सुखवंत सिंह को टिकट दिया है। विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा बहुत प्रोपगेंडा फैलाया गया, झूठ बोला गया। पार्टी के नेताओं को अपशब्द कहे गए, पार्टी के झंडे जलाए गए। श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीरें फाड़ी गई। ऐसे लोग जो पार्टी को धोखा देते है, पार्टी उनको रिवॉर्ड देती है, ये उचित नहीं है। पिछले 10-11 महीने के कार्यकाल में 24 घंटे लोगों के बीच रहा, उनके काम किए। मेवात की परिस्थितियों में बखूबी काम किया। इसलिए यहां सर्व समाज के लोग आए है। परसों हम महापंचायत करेंगे। हमारे पांच मंडल अध्यक्षों ने इस्तीफा दिया है। कई जनप्रतिनिधियों ने पार्टी से इस्तीफा दिया है। महापंचायत में इनका जो निर्णय होगा वो सिर माथे होगा। मुझे या जिसको भी चुनाव लड़ाने के लिए कहेंगे, पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने बताया कि बगड़ तिराहा मंडल अध्यक्ष मुकेश, बड़ौदा मेव मंडल अध्यक्ष बालकिशन जैन, रामगढ़ मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, बगड़ के पूर्व मंडल अध्यक्ष जेपी भाई, गोविंद मंडल अध्यक्ष रवि सनातनी, नौगावां मंडल अध्यक्ष रमेश समेत अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों ने निर्णय लिया है कि पार्टी के जिलाध्यक्ष को इस्तीफा सौंपे जाएंगे। उनके समर्थकों का कहना था कि अगर जय नहीं है तो हम भी नहीं हैं। समर्थकों ने कहा कि रामगढ़ को जय आहूजा की आवश्यकता है। जिस व्यक्ति को टिकट मिला है, वो रामगढ़ को नहीं संभाल सकता हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी निर्णय होगा उसमें सभी साथ रहेंगे और कोई धोखा नहीं देगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।