संसद में हिन्दुओं पर टिप्पणी का विरोध, अलवर में राहुल गांधी का पुतला फूंका
अलवर, 3 जुलाई (हि.स.)। संसद में हिन्दुओं को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को अयोग्य सांसद घोषित कर सदस्यता समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वसमाज संघर्ष समिति ने होप सर्कस पर पुतला दहन किया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम मौजूद पुलिसकर्मियों को ज्ञापन सौंपा।
आयोजक प्रेम सिंह राजावत ने बताया कि संसद में नेता प्रतिपक्ष जैसे जिम्मेदार पद पर रह कर राहुल गांधी ने अपनी पार्टी और उसकी विचारधारा को दर्शाते हुए हिन्दू विरोधी बयान दिया। जिससे समस्त हिन्दू समाज की भावना आहत हुई हैं। यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा बहुसंख्यक हिन्दू समाज शांति प्रिय समाज है, फिर भी भरी संसद में राहुल गांधी ने बहुसंख्यक हिन्दुओं को षड्यन्त्र पूर्वक घृणात्मक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित करने का कृत्य किया है, जिससे समस्त हिन्दू अपमानित हुए है। सर्व हिन्दू समाज इसकी घोर निंदा करता है। ऐसे में साधु संतों के मार्गदर्शन में समस्त हिन्दू समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सर्वसमाज संघर्ष समिति ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया हैं। इस दौरान गोरधन सिसोदिया, मयंक खंडेलवाल, सुभाष अग्रवाल, नरेन्द्र नरुका, बिजेंद्र, रामदयाल, प्रेम गुप्ता, सुरेश अवस्थी अनेक लोग मौजूद रहे। वही प्रदर्शन को देखते हुए कोतवाली पुलिस भी मौके पर तैनात रही।
हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।