33 आरपीएस अधिकारियों का प्रमोशन

33 आरपीएस अधिकारियों का प्रमोशन
WhatsApp Channel Join Now
33 आरपीएस अधिकारियों का प्रमोशन


जयपुर, 31 मार्च (हि.स.)। गृह विभाग की ओर से एक आदेश जारी कर 33 आरपीएस अफसरों की प्रमोशन लिस्ट जारी की गई है। आरपीएस अफसरों को डिप्टी एसपी से प्रमोट कर एडि.एसपी बनाया गया है। पदोन्नत आरपीएस अग्रिम आदेशों तक अपने वर्तमान पद पर काम करेंगे। जल्द ही उन्हें नई पोस्टिंग दी जाएगी।

आदेश के अनुसार आरपीएस नरेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, बेनी प्रसाद मीना, विजय कुमार सांखला, हेमंत कुमार, कल्पना सोलंकी, कृष्णा सामरिया, राजकंवर, प्रमोद शर्मा, रिछपाल सिंह, महेश चंद, राकेश कुमार, शुभकरण, कालूराम वर्मा, चन्द्र पुरोहित, इरफान अली, दीपचंद, हेमंत कुमार, कैलाश चन्द, ज्ञान सिंह, हितेश मेहता, नीतिराज, नरेन्द्र सिंह, तेज कुमार पाठक, नारायण सिंह, नन्दलाल, भूपेन्द्र सिंह, राजेश शर्मा, किशोरी लाल, संजय शर्मा, निहाल सिंह, प्रयागराज और यशोधनपाल को डिप्टी एसपी पद से एडिशनल एसपी पद पर पदोन्नत किया गया है। पदोन्नत सभी आरपीएस अग्रिम आदेशों तक अपने वर्तमान पद पर यथावत काम करते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story