भारतीय सेना के सम्मान में आयोजित हाेगी प्रोमो रन : 'ऑनर रन' की ओर बढ़ता पहला कदम

WhatsApp Channel Join Now
भारतीय सेना के सम्मान में आयोजित हाेगी प्रोमो रन : 'ऑनर रन' की ओर बढ़ता पहला कदम


जयपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय सेना के अद्वितीय साहस और बलिदान को समर्पित ‘ऑनर रन’ के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। यह प्रतिष्ठित 'ऑनर रन' 8 दिसंबर को जयपुर में आयोजित की जाएगी, जिसमें 'एक दौड़ शूरवीरों के नाम' थीम को प्रमुख रूप से दर्शाया गया है।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार इस आयोजन के तहत 13 अक्टूबर को 5 किलोमीटर की प्रोमो रन का आयोजन किया जाएगा, जो वैशाली नगर स्थित आर्मी क्षेत्र के विजय द्वार से शुरू होगी। इस प्रोमो रन में नागरिक, आर्मी ऑफिसर्स, वेटेरन्स और आर्मी पर्सनल एक साथ दौड़कर जयपुरवासियों को देश भक्ति, स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक और प्रेरित करेंगे। यह दौड़ भारतीय सेना के शूरवीरों, पूर्व सैनिकों और शहीदों के सम्मान में समर्पित है, जो उनकी अद्वितीय वीरता और बलिदान की गाथा का स्मरण कराती है।

‘ऑनर रन’ का प्रबंधन आईआईईएमआर द्वारा किया जा रहा है। स आयोजन का उद्देश्य न केवल सेना के जवानों और उनके परिवारों का सम्मान करना है, बल्कि जयपुर में देशभक्ति की भावना को और अधिक मजबूत बनाना है। प्रोमो रन के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह 5:30 बजे तय किया गया है। यह दौड़ जयपुर के वैशाली नगर स्थित आर्मी क्षेत्र के विजय द्वार से शुरू होकर गाण्डीव स्टेडियम पर समाप्त होगी। दौड़ की कुल दूरी लगभग 5 किलोमीटर है, जिसमें टी-जंक्शन और झारखंड मोड़ पर यू-टर्न शामिल होंगे।

ऑनर रन के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, जिनमें 21 किलोमीटर., 10 किलोमीटर., और 5 किलोमीटर की टाइम्ड रन श्रेणियां शामिल हैं, साथ ही 3 किलोमीटर की नॉन-टाइम्ड रन भी उपलब्ध है। खास बात यह है कि वेटेरन्स के लिए रजिस्ट्रेशन निःशुल्क रखे गए हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आयोजन की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है।

यह ऐतिहासिक आयोजन भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों का सम्मान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिससे जयपुर में देशभक्ति की भावना को और प्रबल बनाया जा सके। यह आयोजन सेना और नागरिकों के बीच सहयोग और सामंजस्य को प्रकट करने का एक विशेष अवसर है, जहां एक साथ मिलकर राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और सम्मान का प्रदर्शन किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story