मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के लिए हुआ प्रोमो फोटो एवं वीडियो शूट

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के लिए हुआ प्रोमो फोटो एवं वीडियो शूट
WhatsApp Channel Join Now
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के लिए हुआ प्रोमो फोटो एवं वीडियो शूट


जयपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। आगामी 31 दिसंबर को होने वाले इंडिया के बिगेस्ट ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-5 के लिए अभी तक की जयपुर से सलेक्ट प्रतिभागियों की खूबसूरत अदाओं के साथ बेहतरीन लोकेशन को दर्शाते हुए दिल्ली रोड स्थित रिसोर्ट में प्रोमो फोटो एवं वीडियो शूट किया गया।

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के ऑर्गनाइजर पवन टांक ने बताया कि विमन एम्पावरमेंट एवं इंडियन ब्यूटी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के साथ शुरू किए गए मिस एंड मिसेज कैटेगरी में होने वाले इस नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए देश भर से रजिस्ट्रेशन लिए जा रहे हैं, जिसमें से टॉप 40 के लिए कंटेस्टेंट्स सेलेक्ट की जा रही है। इंटरव्यू राउंड के बाद 20 20 को फिनाले के लिए एंट्री पास दिया जाएगा। पेजेंट में वॉइल्ड कार्ड एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं, जिस पर रजिस्ट्रेशन करा कर अभी भी टैलेंटेड मॉडल्स अपनी दावेदारी पेश कर सकतीं हैं। इस आयोजन में मिस कंटेस्टेंट से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक के अनुसार सभी फाइनलिस्ट को ग्रूमिंग एक्सपर्ट मिसेज अर्थ अनु एलेक्स (सिंगापुर), मिसेज इंडिया ग्लैम 2018 डॉ. मनप्रीत तनेजा एवं फैशन और फिल्म जगत की एक्सपर्ट अन्य हस्तियों द्वारा विभिन्न ग्रूमिंग क्लासेज़ दी जाएगी। इस दरमियान टैलेंट राउंड, विडियोज़ आदि के माध्यम से प्रतिभागियों के टैलेंट को परखा जाएगा एवं आवश्यकता अनुसार ग्रूम कर उन्हें फाइनल राउंड के मुकाबले के लिए तैयार किया जायेगा। फिनाले शो में विनर्स को साल 2024 की देश की पहली मिस इंडिया ग्लैम 2024 एवं मिसेज इंडिया ग्लैम 2024 के ताज से नवाजा जाएगा तथा बहुत से कैश प्राइजेस एवं गिफ्ट दिये जायेंगे। अन्य टैलेंटेड प्रतिभागियों को मूवीज़, म्यूजिक एलबम, टीवी सीरियल, वेब सीरीज में चांस एवं सभी फाइनलिस्ट के साथ 2024 का कैलेंडर एवं मैग्जीन शूट किया जायेगा। ग्रेंड फिनाले में जाने माने फैशन डिजाइनर्स का कलेक्शन शो-केस किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story