गौरवशाली इतिहास याद रखने के साथ आधुनिक तकनीक सीखने की क्षमता विकसित करें विद्यार्थी- केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी

WhatsApp Channel Join Now
गौरवशाली इतिहास याद रखने के साथ आधुनिक तकनीक सीखने की क्षमता विकसित करें विद्यार्थी- केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी


बीकानेर, 5 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी देश के गौरवशाली इतिहास, भारतीय परम्पराओं और महापुरुषों के योगदान के प्रति कृतज्ञता रखें और देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

चौधरी ने शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीएसएफ में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही।

चौधरी ने कहा कि देशभर में स्कूली शिक्षा में व्यापक सुधार किए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार, राज्य सरकारों के साथ मिलकर उन्नत और गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कई शिक्षकों द्वारा सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतरीन शिक्षा देने का कार्य प्रतिबद्धता के साथ करना सराहनीय है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस विद्यालय के स्थायी भवन के लिए तीन बीघा जमीन आवंटित की गई है। समग्र शिक्षा के तहत प्राप्त प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई कर विद्यालय भवन निर्माण करवाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस विद्यालय के हुकुमचंद चौधरी को राष्ट्रपति अवार्ड मिलना जिले के लिए गर्व का विषय है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिक्षक, समय की आवश्यकता के अनुरूप तकनीक सीखने की क्षमता रखने वाले संवेदनशील बच्चे को तैयार करें।

केंद्रीय मंत्री चौधरी ने पैरा ओलंपियन श्याम सुंदर स्वामी को दो बार भारत के प्रतिनिधित्व करने की बधाई दी और कहा कि अनेक प्रतिभाएं अवसर आने पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस विद्यालय के खेल मैदान को विकसित किया जाए, जिससे और अधिक खेल प्रतिभाएं आगे आ सकें।

राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार के लिए विद्यार्थियों का हित सर्वोपरि है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए विभाग द्वारा प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है।‌ उन्होंने बताया कि ‌इस विद्यालय के भूमि आवंटन की एनओसी दे दी गई है। जल्द आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास, विधायक सुभाष गर्ग भी उपस्थित रहे। इससे पहले माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने अतिथियों का स्वागत किया।

प्राचार्य किरण राठौड़ ने विद्यालय की प्रगति की जानकारी दी। इस दौरान अतिथियों ने विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों की हौंसला अफजाई की।

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना , पैरालंपिक श्याम सुंदर स्वामी, प्रियंका, भंवरलाल पंवार, राजेन्द्र भार्गव, भंवरलाल पोटलिया, हुकुमचंद चौधरी, पार्षद मनोज नायक, भागीरथ मान, हीरसिंह चौधरी, रामनिवास कस्वां सहित अन्य गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी तथा अभिभावक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story