बीकानेर: जगह-जगह गणगौर के सामूहिक पूजन और माता के बासा का कार्यक्रम
बीकानेर, 11 अप्रैल (हि.स.)। बीकानेर में इस समय जगह-जगह गणगौर के सामूहिक पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक आयोजन हर्षों का चौक स्थित बोहरा जी गली में हुआ जिसमें गणगौर माता का सामूहिक पूजन तथा माता के बासा का कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम की संयोजक मोनिका पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर पूरे गली मौहल्ले को सजाया गया। गणगौर माता का सामूहिक पूजन किया गया तथा हर घर में गणगौर माता के भोग लिए बड़ा प्रसाद बनाया गया। मौहल्ले की सभी महिलाओं ने मिल कर गणगौर माता के गीत तथा भजन गाये। जिसमें प्रमुख रुप से नबंदा पुरोहित, राखी ब्यास, गायत्री बोहरा, सुमन ब्यास, किरण आचार्य सहित गली मोहल्ले के लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।