मतदाता जागरुकता के लिए गड़ीसर सरोवर पर हुआ दीपदान कार्यक्रम
जैसलमेर , 23 नवंबर (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान मतदाता जागरुकता के लिए जैसलमेर जिले में विभिन्न व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
मतदाता जागरुकता के लिए जिले में गत 16 नवंबर से शुरू किए गए सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम के तहत बुधवार शाम ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर की सामान्य पर्यवेक्षक प्रेरणा देशभ्रतार, पोकरण विधानसभा क्षेत्र की सामान्य पर्यवेक्षक अमृत सिंह तथा जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने सहभागिता निभाई और मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कन्हैया शर्मा ने “वोट दे दइजो रे“ गीत प्रस्तुत कर आम जन को मतदान के प्रति जागरूक किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रशेखर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।