राजस्थान विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग में प्रोफेसर रामावतार शर्मा ने संभाला पद

राजस्थान विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग में प्रोफेसर रामावतार शर्मा ने संभाला पद
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग में प्रोफेसर रामावतार शर्मा ने संभाला पद


जयपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर मंगलवार को प्रोफेसर (डॉ.) राम अवतार शर्मा ने पदभार संभाला।

प्रोफेसर शर्मा को राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने आदेश जारी करके बॉटनी विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर 5 दिसम्बर से आगामी 3 साल के लिए नियुक्त किया है। आदेश के बाद प्रोफेसर शर्मा ने विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित बॉटनी विभाग के विभागाध्यक्ष पदभार पूर्व हैड प्रोफेसर रेखा विजयवर्गीय ने दिया। इस मौके पर प्रोफेसर शर्मा ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता विश्वविद्यालय के सभी विभागों में बॉटनी विभाग को पहले स्थान पर लाना है। इसके लिए आज से ही वह विभाग में बेहतर पढ़ाई की पहल शुरू कर दी है। साथ ही बच्चों को कौशल विकास और स्किल से संबंधित ओरिएंटेड पढ़ाई भी करवाएंगे, जिससे कि जैसे ही उनकी पढ़ाई पूरी हो तो उनको बेहतर जॉब मिल सके। इस मौके पर विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग के शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ अन्य शिक्षकों ने भी बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story