अलवर पुलिस ने बुजुर्ग दम्पती को बंधक बना लूटने वाले बदमाशों का निकाला जुलूस 

WhatsApp Channel Join Now
अलवर पुलिस ने बुजुर्ग दम्पती को बंधक बना लूटने वाले बदमाशों का निकाला जुलूस 


अलवर , 27 नवंबर (हि.स.)। अलवर में स्कूल संचालक के बुजुर्ग माता-पिता को बंधक बनाकर लूटने वाले आरोपिताें का पुलिस ने जुलूस निकाला। घर की नौकरानी ने प्रेमी के साथ मिलकर लूट का षडयंत्र रचा था। आरोपित नीलम और हांसी की लुटेरी गैंग के पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार काे कोतवाली से लेकर घटनास्थल तक दो थानों के पुलिसकर्मियों ने बदमाशों का जुलूस निकाला। घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी घटना का रिहर्सल किया गया।

सीओ अंगद शर्मा ने बताया कि स्कीम एक में चिनार स्कूल के संचालक व सीए नीरज गर्ग के माता-पिता को बंधक बनाकर करीब 20 लाख रुपये के लूट की वारदात को अंजाम देने वाली नौकरानी सहित गैंग के छह बदमाशों को गिरफ्तार था। मामले में नीलम के अलावा बदमाश आर्यन वाल्मिकी, सुजल, सचिन वाल्मिकी, ऋषि, हननु वाल्मिकी निवासी चारकुतब गेट हांसी जिला हिसार हरियाणा के रहने वाले पांचों आरोपिताें को पकड़ा हैं। आमजन में दहशत नहीं फैले इसके लिए पांचाें बदमाशाें का जुलूस निकाला गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story