प्रो. सारस्वत विश्वकर्मा स्किल्स यूनिवर्सिटी में राज्यपाल के नॉमिनी मनोनीत
जोधपुर, 02 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने एमबीएम विश्वविद्यालय के केमिकल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. सुशील सारस्वत को विश्वकर्मा स्किल्स यूनिवर्सिटी जयपुर की सलेक्शन कमेटी में एक वर्ष के लिए अपना नॉमिनी मनोनीत किया है।
राज्यपाल ने प्रो.सारस्वत को राजस्थान स्किल्ड यूनिवर्सिटी जयपुर की सलेक्शन कमेटी में एक वर्ष के लिए तथा राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में भी तीन वर्ष के लिए अपना नॉमिनी मनोनीत कर रखा हैं। अभी हाल ही प्रो. सारस्वत ने एस्टोनिया की राजधानी टेलिन में आयोजित तीसरी अंतरराष्ट्रीय संगोष्टी बिग इन एशिया 2023 में ऊर्जा के क्षेत्र में नये आविष्कार पर तथा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा लंदन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया था। पिछले दो दशकों मे प्रो. सारस्वत ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन एवं उसके उपयोग पर आयोजित कई अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगोष्ठियों में भाग ले चुके हैं जिनमें मुख्यत: अमेरिका, यूके, हंगरी, सिंगापुर एवं चीन देश शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।