प्रो. अशोक शर्मा महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के लोकपाल नियुक्त

WhatsApp Channel Join Now
प्रो. अशोक शर्मा महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के लोकपाल नियुक्त


अजमेर, 16 मार्च(हि.स)। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में वर्द्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के पूर्व कुलपति प्रो. अशोक शर्मा, को लोकपाल नियुक्त किया गया है। इस आशय के आदेश कुलसचिव ने 16 मार्च 2024 को जारी किए। प्रो. शर्मा राजनीति विज्ञान विषय के आचार्य रहे हैं जिन्हें विश्वविद्यालयों की विभिन्न समितियों में रहते हुए प्रशासनिक एवं शैक्षणिक दायित्वों का अनुभव प्राप्त है।

प्रो. शर्मा का कार्यकाल उनके पदभार संभालने की तिथि से आगामी तीन वर्ष या 70 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, रहेगा। गौरतलब है कि भारत सरकार के राजपत्र, असाधारण, भाग-।।। खण्ड - 4 में प्रकाशित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की अधिसूचना दिनांक 11 अप्रैल 2023 ‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (छात्रों की शिकायतों का निवारण) विनियम, 2023’ की धारा 6 की अनुपालना में यह नियुक्ति की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Share this story