एसएमएस ट्रोमा सेंटर में पाइपलाइन लीकेज, प्रमुख शासन सचिव ने किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
एसएमएस ट्रोमा सेंटर में पाइपलाइन लीकेज, प्रमुख शासन सचिव ने किया निरीक्षण


जयपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने मंगलवार सुबह सवाई मानसिंह अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सोमवार देर रात्रि पॉलीट्रोमा आईसीयू में पाइपलाइन में हुए लीकेज की घटना का जायजा लिया।

प्रमुख शासन सचिव ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में एक चेकलिस्ट तैयार कर प्रतिदिन उसके आधार पर प्लंबिंग, फायर सेफ्टी एवं इलेक्ट्रिकल सहित सभी तकनीकी व्यवस्थाओं की नियमित माॅनिटरिंग की जाए। कहीं भी कोई कमी मिले तो तत्काल प्रभाव से उसे ठीक कराया जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो, अन्यथा संबंधित अधिकारी एवं एजेंसी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। राठौड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी दो दिन में अस्पताल की प्लंबिंग, फायर सेफ्टी तथा इलेक्ट्रिकल सिस्टम की गहन जांच कर उसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

निरीक्षण के दौरान राठौड़ ने ट्रोमा सेंटर की तीसरी मंजिल पर निर्माणाधीन न्यूरोसर्जरी कॉम्प्लेक्स का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की और निर्देश दिए कि न्यूरोसर्जरी कॉम्प्लेक्स का निर्माण भविष्य की आवश्यकताओं तथा दीर्घकालीन उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए किया जाए।

प्रमुख शासन सचिव ने मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने तथा पार्किंग व्यवस्था को बेहतर करने के भी निर्देश दिए, ताकि अस्पताल में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा आयुक्त नरेश गोयल, सवाई मानसिंह मेडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. दीपक माहेश्वरी, अधीक्षक डाॅ. मृणाल जोशी, ट्रोमा सेंटर के प्रभारी डाॅ. बीएल यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story