प्रिंस ओजी डॉन एलेमा ने सरजूदास महाराज से गौसेवा कर व हवन का महत्व समझा

प्रिंस ओजी डॉन एलेमा ने सरजूदास महाराज से गौसेवा कर व हवन का महत्व समझा
WhatsApp Channel Join Now
प्रिंस ओजी डॉन एलेमा ने सरजूदास महाराज से गौसेवा कर व हवन का महत्व समझा


बीकानेर, 9 फ़रवरी (हि.स.)। स्वीडन निवासी प्रिंस ओजी डॉन एलेमा शुक्रवार को बीकानेर में रामझरोखा कैलाशधाम पहुंचे और सियाराम बाबा के दर्शन किए। एलेमा इन्फ्यूंसर हैं तथा राजस्थानी गीत-संगीत के मुरीद हैं। ओजी डॉन एलेमा को अब भारत में प्रिंस डॉन एलेमा के नाम से जाना जाता है।

यूरोप के स्वीडन निवासी प्रिंस डॉन एलेमा ने राष्ट्रीय संत सरजूदास महाराज से आशीर्वाद लिया तथा गौशाला में गौसेवा के कार्य भी किए। खास बात यह है कि एलेमा ने रामझरोखा कैलाशधाम की सदस्यता भी ग्रहण की है। इस सदस्यता के तहत आश्रम में होने वाले प्रत्येक आयोजन की जानकारी उन्हें दी जाएगी तथा मुख्य आयोजनों में निमंत्रण भी दिया जाएगा। इस दौरान प्रभु श्रीराम, हनुमान तथा बाबा रामदेव के भजनों की कुछ पंक्तियां भी एलेमा ने सुनाई। प्रिंस कहते हैं कि राजस्थानी गीतों व भजनों में अपनापन तो है साथ ही गहरी मिठास भी है। एलेमा ने बताया कि वे प्रकाश माली, छोटूसिंह रावणा व गजेन्द्र मनचला जैसे कलाकारों को पसंद करते हैं। प्रिंस के गाए भजन भारत के साथ यूरोप में भी धमाल मचा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स वाले एलेमा को सरजूदासजी महाराज ने राम नाम की महत्ता एवं हवन की शक्ति के बारे में जानकारी दी तथा अयोध्या का प्रसाद भी प्रदान किया। इस अवसर पर लोक कलाकार सृष्टि सुथार ने भी सदस्यता ग्रहण की तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान कमल भाटी, चाँदमल भाटी, उत्तम भाटी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story