प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को करेंगे बीकानेर मंडल के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण
बीकानेर, 11 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 मार्च, मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा।
सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए डीआरएम डॉ. आशीष कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिसंबर 2021 को लॉन्च किए गए गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल जीटी के संबंध में प्रधानमंत्री के गति शक्ति के दृष्टिकोण और रेल मंत्रालय की नीति के अनुसरण में गति शक्ति कार्गो टर्मिनलों को रेल कार्गो हैंडलिंग के लिए विकसित किया जा रहा है। साथ ही बड़ी संख्या में स्टेशनों पर नए गुड्स शेड सुविधाओं की स्थापना और मौजूदा गुड्स शेड (जो रेलवे संसाधनों की कमी के कारण कार्य करने में असमर्थ हैं) को विकसित करने की अनुमति देकर टर्मिनल क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय ने भारत सरकार के वोकल फॉर लोकल दृष्टिकोण को बढ़ावा देने, स्थानीय/ स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार प्रदान करने और हाशिए पर रहने वाले समाज के वर्गों के लिए अतिरिक्त आय के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (ओएसओपी) योजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य देशभर के रेलवे स्टेशनों पर बिक्री आउटलेट के प्रावधान के माध्यम से स्थानीय कारीगरों, कुम्हारो, बुनकरों, हथकरघा बुनकरों, शिल्पकारों आदि को आजीविका के बेहतर अवसर प्रदान करना है। बीकानेर मंडल पर दो गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, एक गुड्स शेड तथा हिसार स्टेशन सहित 25 स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। मंडल पर 14 स्थानों पर लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इनमें भट्टू और लाहली में गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तथा मानहेरू में गुड्स शेड का लोकार्पण होगा। कुछ स्टेशनों पर दो तीन स्टेशनों के स्टॉल का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिन स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का लोकार्पण होगा उनमें बीकानेर ( लालगढ़ एवं लूणकरणसर सहित), हिसार (हांसी एवं मंडी आदमपुर सहित), श्रीगंगानगर (सूरतगढ़ रायसिंहनगर तथा श्री करनपुर सहित), हनुमानगढ़ (गोगामेडी नोहर एवं संगरिया सहित), भिवानी (लोहारू सहित), चूरू (रतनगढ़ सहित), कालांवाली (ऐलनाबाद एवं मंडी डबवाली सहित), कोसली, रामां, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी शामिल है।
कार्यक्रम में स्थानीय सांसद, विधायक तथा जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। इनके अलावा स्थानीय कारीगरों, कुम्हारो, बुनकरों, हथकरघा बुनकरों, शिल्पकारों आदि विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।