धौलपुर को विकास और कानून–व्यवस्था का मॉडल बनाने का संकल्प
धौलपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश के गृह राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम गुरूवार को धौलपुर पंहुचे। अपने प्रवास के दौरान बेढम ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मीडिया को विकास कार्याें की जानकारी दी। उन्होंने बीते दो सालों में हुए चंहुमुखी विकास की जानकारी दी तथा धौलपुर को विकास, पारदर्शिता और बेहतर कानून–व्यवस्था का मॉडल जिला बनाने का संकल्प भी जताया। बेढम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनाना है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की कोशिश रहेगी कि राजस्थान भी विकसित राजस्थान के रूप में इस देशव्यापी विकास यात्रा का सहभागी बने।
बेढम ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई वारी वर्तमान राज्य सरकार 15 दिसंबर को अपने दो वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रही है। बीते दो साल में डबल इंजन की सरकार ने राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं?शिक्षा, सडक, स्वास्थय, सुरक्षा, परिवहन, सामाजिक सुरक्षा, कौशल एवं रोजगार तथा पर्यटन सहित कई क्षेत्रों में उल्लखनीय उपलब्धि राजस्थान ने अर्जित की है। बीते दो सालों में प्रदेश में अपराधों का ग्राफ नीचे गिरा है तथा अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं। पेपर लीक माफिया को जेल की सलाखों के पीछे पंहुचाया गया है। अभी भी इस मामले से जुडे कुछ लोग रडार पर हैं। मीडिया से वार्ता के दौरान बेढम ने धौलपुर की विकास यात्रा और आगामी रोडमैप पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान धौलपुर में चल रहे प्रमुख विकास कार्यों यथा पेयजल आपूर्ति में तेजी,प्रमुख सड़कों के निर्माण में नई स्वीकृतियाँ,कानून–व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण,महिला सुरक्षा हेतु विशेष पहल,अस्पतालों तथा स्कूलों में सुविधाओं का विस्तार आदि कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा की। बेढम ने कहा कि राज्य सरकार का स्पष्ट विज़न है धौलपुर को विकास, पारदर्शिता और बेहतर कानून–व्यवस्था का मॉडल जिला बनाना। सरकार इस विजन पर लगाातार काम कर रही है। इस मौके पर संभागीय आयुक्त नलिनी कठोतिया, डीएम श्रीनिधि बी टी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत, भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा, डा. शिवचरण सिंह कुशवाहा,दपूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा एवं सुखराम कोली सहित अन्य अधिकारी तथा जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

