भाजपा ऐसे किसी से समझौता नहीं करेगी जिसकी सोच देश और समाज के खिलाफ हो - जनजाति मंत्री

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ऐसे किसी से समझौता नहीं करेगी जिसकी सोच देश और समाज के खिलाफ हो - जनजाति मंत्री


उदयपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने स्पष्ट कहा है कि भाजपा ऐसे किसी व्यक्ति या संगठन के साथ समझौता नहीं करेगी जिसके विचार देश और समाज के खिलाफ हों।

खराड़ी शुक्रवार को यहां उदयपुर में होटल पारसमहल में पत्रकारों से मुखातिब थे। जनजाति मंत्री बनने के बाद पत्रकारों से वृहद औपचारिक वार्ता का पहला अवसर बताते हुए उन्होंने केन्द्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट की खूबियां बताईं और कहा कि भाजपा का लक्ष्य अंत्योदय है। भाजपा राजनीति व्यवसाय करने के लिए नहीं, बल्कि देश को आगे बढ़ाने के लिए करती है। राजनीति में शुचिता और ईमानदारी आए, यह हमारी जिम्मेदारी है।

पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने आदिवासी हिन्दू नहीं के तथ्य को सिरे से नकारते हुए कहा कि जिस महर्षि वाल्मीकि ने भगवान राम की रामायण लिखी, वह भी भील थे, राजा रामचंद्र वनवास में आदिवासी समाज के बीच रहे और जब लौटे तो भगवान श्रीराम हुए। रामसेतु बनाने में जिन नल-नील का सहयोग रहा, वह भी आदिवासी थे। जो आदिवासी विवाह में अग्नि के सात फेरे लेता है, तुलसी-पीपल की पूजा करता है, उस आदिवासी को जो लोग हिन्दू नहीं बताते हैं, इसके पीछे उनकी मंशा सिर्फ राजनीतिक लाभ की है।

शराब जैसे नशे के कारण बढ़ते अपराध के सवाल पर उन्होंने सरकार द्वारा उचित कदम उठाने का आश्वासन देते हुए उन्होंने भारत आदिवासी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि इस पार्टी के नेता यह शपथ दिलाते हैं कि अंग्रेजी शराब नहीं पीएंगे, लेकिन रोजाना शाम को देसी शराब के 2 घूंट पीएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी सोच वालों के साथ समझौता नहीं किया जा सकता।

धर्मान्तरण और डी-लिस्टिंग के सवाल पर जनजाति मंत्री ने स्पष्ट कहा कि धर्म बदल लेने वालों की जब आस्था ही बदल गई, उन्होंने आदिवासी समाज के रीति रिवाज छोड़ दिए तो वे आरक्षण के अधिकारी कैसे हो सकते हैं। धर्मान्तरण करके वे गलत तरीके से दोहरा लाभ उठा रहे हैं जो उन्हें नहीं मिलना चाहिए।

क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के सवाल पर अपना पक्ष रखते हुए जनजाति मंत्री खराड़ी ने कहा कि यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि आरक्षण खत्म किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण खत्म करने की बात नहीं कही, सुप्रीम कोर्ट ने क्रीमीलेयर के ही लगातार आरक्षण का लाभ उठाने पर यह कहा गया है कि उसी श्रेणी के वंचित वर्ग को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव से पहले और इस फैसले तक यह भ्रम फैलाती रही कि मोदी सरकार आरक्षण खत्म करने जा रही है, संविधान बदला जा रहा है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस ने चुप्पी साध ली। क्रीमीलेयर वाली बात भाजपा ने तो कही नहीं थी। कांग्रेस ने अपना बयान तब जारी किया जब पीएम मोदी ने देश भर के सांसदों के आग्रह पर कहा कि आरक्षण के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। इसके बाद कांग्रेस कहती है कि वह भी तो यही चाहती है। खराड़ी ने कहा कि फैलाए जा रहे भ्रम को भाजपा ठीक करेगी।

उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि पहले संसाधन नहीं हुआ करते थे। अब तो सरकारी निर्माण कार्यों के दौरान जनता भी जागरूक नागरिक की भूमिका निभाते हुए निगरानी रख सकती है। उन्होंने जर्जर स्कूलों की टपकती छतों के लिए कहा कि अब होने वाले कार्यों पर जनता पूरी नजर रखे।

पत्रकार वार्ता के दौरान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, सांसद मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, जिला प्रमुख ममता कुंवर ने भी अपनी बात रखी। चपलोत ने बढ़ते डेंगू पर ध्यान देने तथा लघु उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार बढ़ाने की आवश्यकता बताई।

----

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story