राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का 14 फरवरी को बेणेश्वर धाम दौरा प्रस्तावित
डूंगरपुर, 2 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का 14 फरवरी को जिले के बेणेश्वर धाम का दौरा प्रस्तावित है। राष्ट्रपति के संभावित दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया, एडीएम कुलराज मीणा, जिला परिषद सीईओ गितेश श्री मालवीय शुक्रवार को बेणेश्वर धाम पहुंचे। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बेणेश्वर धाम में बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए और सभी विभागों को राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर समन्वय बनाकर सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, वीवीआईपी प्रोटोकॉल, हैलीपेड, पार्किंग, बैठक व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/व्यास/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।