मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से भेजी गई अक़ीदत की चादर पेश
अजमेर, 14 जनवरी (हि.स.)। ख़्वाजा साहब के 812वें उर्स के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से पहली बार भेजी गई अक़ीदत की चादर पेश की गई। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद मेवाती चादर लेकर अजमेर दरगाह पहुंचे। ख़ादिम गद्दीनशीन सैयद अफशांन चिश्ती ने मुख्यमंत्री के लिए जयपुर स्थित उनके निवास पर दुआ की। मुख्यमंत्री भजनलाल ने ख़्वाजा साहब के उर्स में मुख्यमंत्री द्वारा चादर भेजे जाने की परंपरा को जारी रख प्रदेश में अमन भाईचारे एवं प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास के नारे का संदेश दिया है।
ख़ादिम गद्दीनाशींन सैयद अफशांन चिश्ती ने चादर पेश कराई। सभी की दस्तारबंदी कर ताबर्रुक भेंट किया गया।
अंजुमन के सदर अलहाज़ ग़ुलाम किब्रिया साहब अंजुमन की ओर से सभी का इस्तक़बाल किया गया। बुलंद दरवाज़े पर मुख्यमंत्री का संदेश हामिद मेवाती द्वारा पढ़ा गया एवं अफशांन चिश्ती ने दुआ की। ज़ियारत के दौरान सैयद मेहराज चिश्ती, अंजुमन उपाध्यक्ष सैयद हसन हाशमी, सैयद आदिल और दरगाह कमेटी ने निज़ाम गेट पर इस्तक़बाल किया। इससे पूर्व मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद मेवाती और गद्दीनाशींन सैयद अफशांन चिश्ती सहित प्रतिनिधिमंडल जयपुर मुख्यमंत्री निवास पर चादर लेने पहुंचा था, जहां सूफ़ी संवाद अभियान के राष्ट्रीय सह प्रभारी अफशांन चिश्ती ने मुख्यमंत्री के लिए दुआ की और कलावा बांध ताबर्रुक भेंट किया। आत्मीय मुलाक़ात के दौरान नवनियुक्त मुख्यमंत्री को दरगाह आने का ख़ादिमों ने निमंत्रण दिया।
प्रतिनिधिमंडल में मजीद मलिक कमांडो, मुंसिफ़ अली ख़ान, सैयद मेहराज चिश्ती, सैयद सादिक़ अली, हुसैन पठान,सादिक़ ख़ान,अतिक ख़ान शामिल थे। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा विश्व भर में मौजूद ख़्वाजा साहब के अनुयायियों को उर्स की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ हमारी गंगी जमनी तहज़ीब, सांप्रदायिक सौहार्द, सूफ़ी संत परंपराओं के प्रतीक है। उनके उर्स के मौक़े पर मैं प्रदेशवासियों की ख़ुशहाली की कामना करता हूं। ज़ियारत के मौक़े पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मजीद मलिक कमांडो,भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी,पूर्व प्रदेश महामंत्री मुंसिफ़ अली ख़ान,शहर अध्यक्ष शफ़ीक़ ख़ान,सैयद मेहराज चिश्ती,अतिक ख़ान,प्रदेश उपाध्यक्ष अयूब ख़ान,हुसैन पठान,सहित काशने वारिस सेवा संस्थान के अध्यक्ष सैयद अरशद वारसी औऱ सेकेट्री मोहम्मद ईमरान सहित कई नेतागण शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।