जेकेके में अठारह मार्च को सितार वादन और शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति

जेकेके में अठारह मार्च को सितार वादन और शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति
WhatsApp Channel Join Now
जेकेके में अठारह मार्च को सितार वादन और शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति


जयपुर, 17 मार्च (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र की ओर से अठारह मार्च को शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह संगीत संध्या शास्त्रीय गायन और वादन की प्रस्तुति से सजी होगी।

रंगायन सभागार में शाम छह बजे आचार्य राजेन्द्र जोशी सितार वादन की प्रस्तुति देंगे। सिद्धार्थ चक्रवर्ती तबले पर संगत करेंगे। वहीं शाम सात बजे केन्द्र में प्रो. (डॉ.) सुमन यादव के निर्देशन में जारी शास्त्रीय गायन कार्यशाला के चालीस से अधिक प्रतिभागी सामूहिक ख्याल गायन की प्रस्तुति देंगे। दोनों कार्यक्रमों में प्रवेश निशुल्क रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story