ओंकार सिंह लखावत की मौजूदगी: अजमेर में सम्मानित बीकानेर की डॉ. वृंदा

ओंकार सिंह लखावत की मौजूदगी: अजमेर में सम्मानित बीकानेर की डॉ. वृंदा
WhatsApp Channel Join Now
ओंकार सिंह लखावत की मौजूदगी: अजमेर में सम्मानित बीकानेर की डॉ. वृंदा


बीकानेर, 10 जून (हि.स.)। चारण साहित्य शोध संस्थान, अजमेर द्वारा रविवार को अजमेर में 'चारण साहित्य समारोह 2024' का आयोजन किया गया।

संस्था द्वारा चारण साहित्य पर शोध कार्य करने वाले विभिन्न शोधार्थियों और साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर जिले की डॉ. वृन्दा को उनके द्वारा चारणों की कुलदेवी श्री करणी माता की चिरजा (स्तुति) पर किये गये शोधकार्य के लिए संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपए नगद राशि के साथ चारण साहित्य की पुस्तकें एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, भंवरसिंह चारण, सी.डी. देवल, पूर्व सांसद पुष्पदान भाई एस गडवी, पदमश्री डॉ.चन्द्र प्रकाश देवल,गिरधनदान रतनू, डॉ. प्रो. अम्बादान रोहडिया, प्रो. मंजुला बारैठ एवं श्रद्धा आढ़ा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story