राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में

राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में
WhatsApp Channel Join Now
राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में


जयपुर , 18 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार को तैयारियों का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

आयुर्वेद विभाग के निदेशक डॉ. आनन्द शर्मा ने बताया कि इस की तैयारियों के विषय में ग्राम पंचायत एवं तहसील मुख्यालयों के साथ ही जिला मुख्यालयों पर उपस्थित समस्त औषधालय, चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं अधीनस्थ स्टाफ द्वारा प्रतिदिन योग प्रशिक्षकों से योगाभ्यास करवाया जा रहा है। वहीं, विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में योगाभ्यास हेतु लाने के प्रयास किये जा रहे है। इस के लिए आवश्यक संसाधनों की तैयारियां की जा रही है।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अतिरिक्त निदेशक डॉ. सीतेश्वर भारद्वाज ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आमजन को योग से जोड़ने एवं उन्हें योगाभ्यास करवाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story