जन्माष्टमी पर सांवलियाजी मंदिर में कृष्ण जन्म पर होगी आरती, अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा
चित्तौड़गढ़, 24 अगस्त (हि.स.)। जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्माष्टमी पर आधी रात भगवान कृष्ण के जन्म के समय विशेष आरती होगी। एक भजन संध्या का आयोजन भी होगा।आयोजन को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है। वहीं प्रशासन, पुलिस एवं श्री सांवलिया मंदिर मंडल के पदाधिकारियों ने दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया है।
जानकारी के अनुसार कृष्णधाम श्री सांवलियाजी में सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व है लेकिन दो दिन पहले ही रंगत दिखाई दे रही है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर मंदिर मंडल की और से सांवलियाजी में आकर्षक विद्युत सज्जा करवाई गई है। साथ ही ठाकुरजी के मंदिर परिसर में आकर्षक रंग बिरंगे पुष्पों से सजावट की जाएगी। जन्माष्टमी महोत्सव पर स्थानीय मीरा रंगमंच डोम परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रसिद्ध भजन गायक लेहरुदास सुर लहरी तथा आकृति मिश्रा विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
रात्रि 12 बजे होगी महाआरती
जन्माष्टमी पर दो दिन तक श्रद्धालुओं का जमावड़ा सांवलियाजी मंदिर में रहने की संभावना है। लेकिन मुख्य दिवस सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दिन रात्रि 12 बजे ठाकुरजी की महाआरती होगी। श्री सांवलियाजी मंदिर के ओसरा पूजारी कमलेश वैष्णव ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन रात्रि 12 बजे ठाकुरजी के जन्म के बाद ठाकुरजी को गंगाजल से स्नान करवा कर आकर्षक व भव्य श्रंगार धारण करवाया जाएगा। महाआरती कर श्रृद्धालुओं को पंजेरी का महाप्रसाद वितरित किया जाएगा।
अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन को लेकर शनिवार को मंदिर मंडल तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया। मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, भदेसर उपखण्ड अधिकारी विजयेश कुमार पाण्डया, तहसीलदार हेमेंद्र मीणा, नायब तहसीलदार व मंदिर मंडल प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नन्दकिशोर टेलर सहित मंदिर मंडल तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को लेकर दौरा किया है। यहां पार्किंग व्यवस्था, दर्शन व्यवस्था सहित सभी आयोजन स्थलों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया।
हर माह आता है करोड़ों का चढ़ावा
कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर आज देश विदेश में अपनी प्रसिद्धि की अमिट छाप छोड़ चुका है। इसका अंदाजा यहां प्रतिमाह खोले जाने वाले भंडारे से लगाया जा सकता है। इसमें करोड़ो की भेंट राशि भक्तों द्वारा चढाई जाती है। सांवलिया सेठ को सेठों का सेठ भी कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि व्यापारी भगवान सांवलिया सेठ को अपना बिजनेस पार्टनर मान कर व्यापार का शुभारम्भ करते है। इमसें होने वाले मुनाफे की राशि की पार्टनर के लिय तय किया गया प्रतिशत भेंट राशि में चढाया जाता है। प्रतिमाह की अमावस्या के एक दिन पूर्व यहां दान पात्र खोला जाता है, जिसमें करोड़ों की नगदी के साथ ही स्वर्ण और चांदी के आभूषण भी चढ़ावे में निकलते है। हर माह रिकॉर्ड राशि निकलने के साथ ही पिछले करीब 8 माह में 124 करोड़ की राशि दान पात्र में निकली है। देश के काेने-काेने से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिये आते है, जो अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर सेठ को अपनी इच्छानुसार चढ़ावा चढ़ाते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।