गृहमंत्री अमित शाह की यात्रा को लेकर तैयारियां
उदयपुर, 18 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्तावित उदयपुर दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शाह 20 फरवरी को कृषि उपज मंडी बलीजा में विशाल सभा को संबोधित करेंगे।
गृह मंत्री की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर रविवार को सीआरपीएफ के डिप्टी कमाण्डेंट विकास श्रीवास्तव ने एडवांस सिक्युरिटी लाइजनिंग को लेकर बैठक ली। साथ ही सभा स्थल का भी दौरा कर सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्रीवास्वत ने गृहमंत्री के आगमन, रूटचार्ट, कारकेट व्यवस्था, सुरक्षा जांच आदि की समीक्षा की।
साथ ही आयोजन स्थल पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी प्रमोद सामर, तखतसिंह आदि से मंच व्यवस्था, वीवीआईपी बैठक व्यवस्था, आगंतुकों की सुरक्षा जांच आदि पर चर्चा की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम मावली उपेंद्र शर्मा, एसडीएम बडगांव रमेशचंद्र बहेडिया, उपाधीक्षक सीआईडी चेतना भाटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।