प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के साथ मिला उपचार

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के साथ मिला उपचार
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के साथ मिला उपचार


जयपुर, 10 जून (हि.स.)। जिले में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आयोजित किया गया। अभियान में चिकित्सा संस्थानों पर उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका उपचार करने के साथ पोषण युक्त आहार की जानकारी प्रदान की गई। गौरतलब है कि रविवार को राजकीय अवकाश होने की वजह से सोमवार को अभियान का आयोजन किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि सोमवार को जिले के चिकित्सा संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के आयोजन में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें गर्भ में पल रहे शिशु और स्वयं की देखभाल के बारे में बताया गया। साथ ही उन्हें पोषण युक्त आहार के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, लंबाई, एचआईवी समेत समस्त आवश्यक जाँचे की गई।

उन्होंने बताया कि प्रतिमाह की 09, 18 व 27 तारीख को सुरक्षित मातृत्व दिवस आयोजित किया जाता है। इस दिन गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच की जाती है, जिससे गर्भावस्था व प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने में मदद मिलती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story