प्रीडीएलएड परीक्षा 2024 : जालोर में एक और बाड़मेर में चार डमी परीक्षार्थी पकड़े

प्रीडीएलएड परीक्षा 2024 : जालोर में एक और बाड़मेर में चार डमी परीक्षार्थी पकड़े
WhatsApp Channel Join Now
प्रीडीएलएड परीक्षा 2024 : जालोर में एक और बाड़मेर में चार डमी परीक्षार्थी पकड़े


जयपुर, 30 जून (हि.स.)। कोटा के वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा रविवार को राज्य के 1917 केन्द्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा में कुल छह लाख 45 हजार 254 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से पांच लाख 95 हजार 47 परीक्षार्थी उपस्थित (92.19 फीसदी) रहे और केवल 50 हजार 407 परीक्षार्थी अनुपस्थित (7.81 फीसदी) रहे।

कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी और स्कूल शिक्षा शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने कंट्रोल रूम से सतत निगरानी की तथा परीक्षा केन्द्रों का जायजा भी लिया। कुलपति प्रोफेसर सोडाणी ने बताया कि जालोर में एक और बाड़मेर में चार डमी परीक्षार्थी पकड़े गए जिनके खिलाफ प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जयपुर में सबसे ज्यादा 56 हजार 519 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 50 हजार 475 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जोधपुर में 43 हजार 693 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 39 हजार 469 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कोटा में कुल 19 हजार 600 परीथार्थियों में से 18 हजार 333 परीक्षार्थी केन्द्रों पर परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा में पर्सनलाइज्ड ओएमआर शीट का उपयोग किया गया जिसमें किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई।

बाड़मेर में परीक्षा केंद्र एमबीसी गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में एक महिला अभ्यर्थी पूजा को प्रवेश नहीं मिलने पर वह प्रिंसिपल की कार के सामने खड़ी हो गई। जब प्रिंसिपल गाड़ी आगे लेने लगे तो छात्रा ने बोनट पर बैठने का प्रयास किया। इस दौरान प्रिंसिपल और परीक्षार्थी के बीच तीखी बहस भी हुई। छात्रा ने करीब 10 से 15 मिनट तक हंगामा किया। हालांकि पुलिस और परिजन से बातचीत के बाद छात्रा पीछे हटी। परीक्षार्थी सेंटर पर चेकिंग कर रहे सुपरवाइजर और पुलिस से उलझ गए। जिला समन्वयक और गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल मुकेश पचौरी सेंटर से बाहर आए और मामला शांत करने का प्रयास किया। लेकिन, बात बिगड़ गई और प्रिंसिपल व छात्रा के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। प्रिंसिपल जाने लगे तो परीक्षार्थी भागकर उनकी कार के सामने पहुंच गई और गाड़ी के आगे से हटने से इनकार कर दिया। ड्राइवर ने कार को आगे बढ़ाया, लेकिन युवती पूजा हटने को तैयार नहीं थी। इसके बाद युवती सड़क पर कार के सामने बैठ गई। पुलिस ने परिजन और युवती से समझाइश की, जिसके बाद युवती वहां से हटी।

धौलपुर जिले में आयोजित प्री डीएलएड परीक्षा के दौरान जवाहर नवोदय स्कूल में एक डमी कैंडिडेट परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। डमी कैंडिडेट अपने चचेरे भाई की जगह परीक्षा दे रहा था। नवोदय स्कूल में डमी कैंडिडेट पकड़े जाने की सूचना मिलते ही एसपी सुमित मेहरड़ा के साथ सदर थाना प्रभारी राम नरेश मीणा मौके पर पहुंच गए। जहां स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना सिंह ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल ने उन्हें डमी कैंडिडेट द्वारा परीक्षा दिए जाने की सूचना दी थी। पड़ताल की तो पता चला कि पकड़ा गया युवक सत्येंद्र कुशवाहा अपने चचेरे भाई संजय कुशवाहा की जगह परीक्षा दे रहा था। आरोपी सत्येंद्र कुशवाहा मनिया थाना क्षेत्र के लाडमपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपी युवक स्कूल के कमरा नंबर 6 में बैठकर अपने चचेरे भाई की जगह परीक्षा दे रहा था। जिसे स्कूल के स्टाफ ने आधार कार्ड से मिलान करने के बाद पकड़ा है।

जालोर जिले के बिशनगढ थाना क्षेत्र के उम्मेदाबाद केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने पहुंची परीक्षार्थी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बिशनगढ थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि रविवार को बीएसटीसी प्री परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदाबाद स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी रोल नंबर 16402916 निवासी पुलिस थाना बागोड़ा के दांतीवास निवासी भगवती पुत्री मोहनलाल बिश्नोई के स्थान पर डमी परीक्षार्थी को हिरासत में लिया है। डमी अभ्यर्थी बागोड़ा थाना क्षेत्र के भालनी निवासी निरमा कुमारी(23) पुत्री आसुराम विश्नोई को बायोमेट्रिक पहचान के लिए पकड़ा गया। नैनाराम पुत्र सूजाराम जाति मेघवाल निवासी उम्मेदाबाद द्वारा बायोमेट्रिक परीक्षण किया गया तो डमी परीक्षार्थी के अंगूठे के निशान का मिलान नहीं हो पाया। इसकी सूचना केंद्र अधीक्षक प्रभारी मंसाराम राणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदाबाद के केंद्र अधीक्षक और डमी परीक्षार्थी की सूचना केंद्र अधीक्षक के द्वारा सूचना पर पुलिस जाब्ता पहुंचा। इस दौरान पूछताछ में डमी परीक्षार्थी निरमा कुमारी द्वारा भी कबूल किया गया कि वो परीक्षार्थी भगवती कुमारी के स्थान पर परीक्षा देने सेंटर पर पहुंची थी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story