प्रीडीएलएड परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, 30 जून को होगी परीक्षा,जिले में 13621 देंगे परीक्षा

प्रीडीएलएड परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, 30 जून को होगी परीक्षा,जिले में 13621 देंगे परीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
प्रीडीएलएड परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, 30 जून को होगी परीक्षा,जिले में 13621 देंगे परीक्षा


झालावाड़, 23 जून (हि.स.)। प्रदेश में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रीडीएलएड परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। इस साल यह परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जा रही है। जिले में 30 जून को होगी परीक्षा।

झालावाड़ जिला समन्वयक डॉ. फूलसिंह गुर्जर ने बताया कि झालावाड़ जिले में कुल 43 परीक्षा केंद्रों पर 13621 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिले में परीक्षा आयोजन संबंधित तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट https://predeledraj2024.in से डाउनलोड करके उसमे लिखे अनुदेशों का अध्ययन कर ले। प्रवेश पत्र में किसी भी तरह की समस्या होने पर अविलंब वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर अथवा समन्वयक कार्यालय में 9116828238 पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा 12:30 से 3:30 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैं। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा।

हिंदुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story