प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास एपीओ
जयपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। राज्य सरकार ने मंगलवार काे एक आदेश जारी करते हुए प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास को पदस्थापन आदेशाें की प्रतीक्षा में (एपीओ) किया है।
संयुक्त शासन सचिव की ओर से जारी आदेशाें के अनुसार एसपी लक्ष्मणदास की जगह प्रतापगढ़ एडिशनल एसपी को आगामी आदेशाें तक प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही भ्रष्टाचार निराेधक ब्यूराे की टीम ने कार्रवाई करते हुए अरनोद थानेदार को आठ लाख की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि मामले को लेकर परिवादी ने पहले एसपी से शिकायत की थी। मगर उसमें कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।