डॉ. देव कोठारी को प्रताप गौरव सम्मान

डॉ. देव कोठारी को प्रताप गौरव सम्मान


उदयपुर, 26 मई (हि.स.)। महाराज शत्रु दमन सिंह शिवरती विद्यापीठ संस्थान के तत्वावधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर इस वर्ष ‘प्रताप गौरव सम्मान’ मेवाड़ के वरिष्ठ इतिहासकार व राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. देव कोठारी को प्रदान किया गया।

शिवरती शोध संस्थान के निदेशक व इतिहासकार डॉ अजातशत्रु सिंह शिवरती ने बताया कि इस सम्मान के चयन के लिए समिति का गठन किया गया जिसमें प्रो. जी एल मेनारिया (वरिष्ठ इतिहासकार), डॉ सौरभ त्यागी (डीन, पेसिफिक आर्ट्स कॉलेज) व डॉ हुकम सिंह (हिंदी विभागाध्यक्ष आरके महाविद्यालय, अजमेर) शामिल थे।

डॉ. देव कोठारी राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय के साहित्य संस्थान के निदेशक रहे हैं, साथ ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के इतिहास विषय मे विशेष आमंत्रित सदस्य व समिति मे विशेषज्ञ के रूप में शामिल रहे। उन्हें सम्मान स्वरूप एकलिंगजी की आसका, पगड़ी, उपरणा, शॉल, सम्मान पत्र, श्रीफल प्रदान किए गए।

संस्थान की तरफ से अब तक यह सम्मान मेवाड़ के कई जाने माने इतिहासकारों को प्रदान किया गया है जिनमें स्व. डॉ. देवीलाल पालीवाल, स्व. डॉ. राजशेखर व्यास, स्व. डॉ. के.एस. गुप्ता, डॉ. ब्रजमोहन जावलिया, प्रो. गिरीश नाथ माथुर, डॉ. जीएल मेनारिया, प्रो. चंद्रशेखर शर्मा शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story