देश की अर्थव्यवस्था को मजबूरी में नहीं मजबूती से आगे ले जाने का लें संकल्प - सिंघवी
उदयपुर, 8 जून (हि.स.)। जिस देश की सांस्कृतिक धरोहर मजबूत है, उस देश को सुदृढ़ होने से कोई नहीं रोक सकता। हमें देश की अर्थव्यवस्था को मजबूरी में नहीं, बल्कि मजबूती से आगे ले जाने का संकल्प लेना होगा।
यह आह्वान जी बिजनेस के प्रबंध सम्पादक अनिल सिंघवी ने शनिवार को यहां प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ में आयोजित अवसरों में बाधाएं - ऑब्सटेकल्स टू अपोर्चुनिटीज विषयक सेमिनार में कही। महाराणा प्रताप जयंती पर चार दिवसीय समारोह के तीसरे दिन शनिवार को आयोजित इस सेमिनार में उन्होंने कहा कि हमें देश को फिर से सोने की चिड़िया बनाना है। इसके लिए हर नागरिक के प्रयास की आवश्यकता होगी। उन्होंने निवेश पर कहा कि हम इन्वेस्टमेंट तो करते हैं पर डेड लाइन पर आकर इन्वेस्टमेंट करते हैं। 31 मार्च आ जाती है तब तक डिले करते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में महिलाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान है। आज के दौर में महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में सफल हो रही हैं। जितना पेशेंस महिलाओं में होता है उसका 10 प्रतिशत भी पुरुषों में नहीं होता। वो अपने धैर्य की बदौलत घर-गृहस्थी और व्यवसाय में बेहतर तालमेल बिठाती हैं।
देश में बनी नई सरकार के बाद अर्थव्यवस्था के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिली। ईश्वर जो करता है अच्छे के लिए करता है। देश की अर्थव्यवस्था हर हाल में मजबूत होगी।
उन्होंने कहा कि आम आदमी का निवेश का तरीका होता है। कुछ निवेश गोल्ड में करते हैं, कुछ एफडी में करते हैं, कुछ प्रॉपर्टी में करते हैं, लेकिन शेयर मार्केट में अप्रत्याशित रूप से लाभ प्राप्त होता भी है, तो उतना ही जोखिम भी है। इसमें धैर्य की आवश्यकता होती है।
कार्यक्रम के आरंभ में महाराणा प्रताप जयंती समारोह के संयोजक महावीर चपलोत ने स्वागत उद्धबोधन दिया। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रो. बीएल चौधरी ने उनका अभिनंदन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।